फिल्‍म रिव्‍यू : बाप और बेटे का खूबसूरत रिश्‍ता दिखाती है फिल्‍म 'शेफ'

  • 3:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2017
फिल्‍म 'शेफ़' कहानी है रोशन कालरा (सैफ़ अली खान) की जो विदेश के एक रेस्‍तरां में शेफ़ का काम करते हैं. उनकी पूर्व पत्नी राधा (पद्मप्रिया) और उनका बेटा अरमान (स्वर कांबले) कोच्चि में रहते हैं जहां राधा एक डांस स्कूल चलाती हैं. रोशन को किसी वजह से उनके रेस्‍तरां से निकाल दिया जाता है और तब वो तय करते हैं कि वापस कुछ वक्त अपने बच्चे के साथ गुज़ारेंगे क्योंकि उनके बेटे को भी पिता से वक्त ना मिलने की शिकायत रहती है. इसी दौरान रोशन ये भी जानना चाहता है कि अब उसके पकाए खाने में क्या कमी है या पहले जैसा स्वाद क्यों नहीं है और जानना चाहता है कि क्या अब उनके काम में पैशन की कमी है?

संबंधित वीडियो