देश-प्रदेश : बेंगलुरु में स्कूल के बाहर लड़कियों के बीच हुईं लड़ाई, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

बेंगलुरु से स्कूली लड़कियों की लड़ाई की खबर सामने आई है, ये लड़ाई शहर के एक नाम स्कूल में शुरू हुई. बताया जा रहा है कि पहले ये लड़ाई दो लड़कियों में शुरू हुईं. जिसमें बाद में और लड़कियां शामिल हो गई. कोटा के एक अस्पताल से लापरवाही भरी खबर सामने आई है. जहां आईसीयू में चूहे ने एक मरीज की आंख पर हमला कर दिया. कर्नाटक में दसवीं की बुक में आरएसएस संस्थापक हेडगेवार से जुड़ा अध्याय जोड़ा गया है. जिसकी विपक्ष जमकर आलोचना कर रहा है.