JK News: जम्मू कश्मीर में अनजानी बीमारी ने दहशत फैला दी है. राजौरी ज़िले के बडाल गांव में अनजानी बीमारी से 17 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले लोग गांव के ही तीन परिवारों से हैं. इन सभी की 7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच मौत हुई है. गांव के एक और शख़्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.