Chhattisgarh में बड़े स्वास्थ्य घोटाले की आशंका, बिना Budget आवंटन के 660 Crore की ख़रीद | Congress

 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आया है. प्रधान महालेखाकार ने एक ख़त छत्तीसगढ़ सरकार को लिखा है. इसकी एक्सक्लूसिव कॉपी एनडीटीवी के पास है. इस ख़त में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ख़त के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान बिना बजट आवंटन के 660 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण और रसायन खरीदे. इन्हें 776 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जिसमें 350 से अधिक केंद्रों में न तो तकनीकी स्टाफ था और न ही भंडारण सुविधाएं .

संबंधित वीडियो