हरियाणा सरकार एक बार फिर विवादों में घिर गई है. नया मामला है वहां के स्कूलों के लिए जारी ऐडमिशन फॉर्म का जिसमें पूछा जा रहा है कि आवेदक के पिता किसी तरह के गंदे पेशे से तो नहीं जुड़े हैं? इस तरह के फिज़ूल सवाल से अभिभावक नाराज़ हैं वहीं हरियाणा सरकार का कहना है कि ये सवाल छात्रों को मिलने वाले स्कॉलरशिप के चलते पूछा गया है.