सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टरों का आना जारी है, इनमें कुछ हाईटेक हैं. बाहुबली ट्रैक्टर सुर्खियों में है. यह ट्रैक्टर पूरी तरह एयरकंडीशनर (Air conditioner tractor 'Bahubali') है. इसमें चारों ओर शीशा लगा हुआ है और यह पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले को सहने में भी सक्षम है. यह ट्रैक्टर 20 लाख का है. इस ट्रैक्टर के टायर ट्रकों के टायर से भी बड़े हैं. इस ट्रैक्टर के केबिन में पूरा खाने-पीने का पूरा सामान है.किसानों का कहना है कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Rally) ऐतिहासिक होगी.