केंद्र सरकार और किसान संगठनों (Farmers Leaders) के नेताओं के बीच बैठक (Farmers Meeting) मंगलवार को करीब 3.30 घंटे तक चली. किसान नेताओं का कहना है कि कृषि कानूनों पर बातचीत के लिए छोटी समिति बनाने का प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं है. केंद्र सरकार के साथ 3 दिसंबर को आगे भी इसी तरह वार्ता हो सकती है. लेकिन किसानों का आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. ऐसे में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (Delhi-Haryana Border Border)और दिल्ली-यूपी बॉर्डर (Delhi-UP Border) पर जाम, टकराव के साथ किसानों का आंदोलन लंबा चलने के आसार हैं.