कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ किसानों ने 18 फरवरी को देशव्यापी ‘रेल रोको आंदोलन’ (Rail Roko Andolan) किया. किसानों ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ‘रेल रोको’ (Rail Roko) का ऐलान किया था. इसका असर देशभर में देखने को मिला. कई जगह ट्रेनें रोकी गई. जिससे रेल यात्रियों को भी खासा दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. ‘रेल रोको’ (Rail Roko) का असर कुछ जयपुर में भी देखने को मिला. यहां किसानों ने दिल्ली-पोरबंदर ट्रेन को रोककर अपना विरोध जताया. इस बीच, रेल पटरियों पर किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी दिखे.