कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच छठवें दौर की वार्ता के दौरान लंच के समय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर को किसानों के साथ उनके लंगर में भोजन (Farmers Lunch With Central Ministers) करते देखा गया. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 35 दिनों से आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. किसान नेता और मंत्रियों के साथ खाना खाने को अच्छा संकेत माना जा रहा है. कुछ किसान नेताओं ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ सेल्फी ली. हालांकि दोनों पक्ष अपने रुख पर अड़े हुए हैं. सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का संकेत नहीं दिया है. किसान एमएसपी की खामियों को दूर नए कानून की मांग कर रहे हैं.