कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. आज आंदोलन का 22वां दिन है. दिल्ली में ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है. किसानों का कहना है कि उनके पास खाली हाथ लौटने का विकल्प नहीं है. ठंड से बचाव को किसान अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी किसानों की मदद को आगे आई हैं. किसानों के लिए टेंट सिटी, अलाव, रजाई-गद्दे, कंबल आदि की व्यवस्था की जा रही है.