कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar)ने कहा कि हमने किसान संगठनों से कहा है कि वे कृषि कानूनों (Farm Laws) पर बिंदुवार चर्चा करें, एमएसपी (MSP)पर भी बातचीत हुई,लेकिन आज कोई निर्णय नहीं हुआ. तोमर ने कहा कि किसान नेताओं के कृषि कानूनों को पूरी तरह वापस लेने पर अड़े रहने से कोई नतीजा अभी नहीं निकला है. तोमर ने कहा कि सरकार और यूनियन (Farmers Unions) की रजामंदी से ही आठ तारीख की बैठक तय हुई है इसका मतलब है कि किसानों को सरकार पर भरोसा है.तोमर ने कहा कि देश में करोड़ों किसान हैं और सरकार पूरे देश को ध्यान में रखकर फैसला करेगी.