कृषि कानूनों पर 7वें दौर की वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला है. किसान नेताओं का कहना है कि कृषि कानून वापस लिए जाएं और एमएसपी पर गारंटी दी जाए. वहीं सरकार कृषि कानूनों की वापसी की जगह उसमें संशोधन की इच्छुक दिखाई दे रही है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि 8 जनवरी को अगले दौर की वार्ता होगी. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ के तीन टीकों को छोड़कर अन्य वैक्सीन को पानी बताए जाने के बयान पर विवाद बढ़ा. स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के प्रमुख डॉ. कृष्णा इल्ला ने कहा कि हमारी वैक्सीन पानी नहीं है. यह बदनाम करने का चलन है. हम वैश्विक मानकों पर काम करते हैं.उधर, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.