किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने किलेबंदी के रूप में दिल्ली की सीमाओं पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम कर दिए हैं. दिल्ली में किसानों के दाखिल होने की आशंका के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है. पहले सीमेंट से रास्ते की घेराबंदी की गई फिर, सड़कों पर नुकीली कील तक लगाई गई हैं ताकि ट्रैक्टर दिल्ली में दाखिल न हो पाएं. अब टिकरी बॉर्डर पर देखा जा रहा है कि पुलिस सीमेंट के बने स्थायी बैरिकेड पर कंटीले तार लगवा रही है. पुलिस इस इस बैरिकेड को स्थायी तौर पर लगवा रही है ताकि इसे किसानों के जरिए आसानी से तोड़ा न जा सके. पुलिस की तरफ से जो सीमेंट की बैरिकेड पर कंटीले तार लगाए जा रहे हैं. आमतौर पर ऐसे तार सरहद पर देखे जा सकते हैं. लेकिन अब आप दिल्ली में टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए देख सकते हैं. दिल्ली पुलिस इस स्थायी बैरिकेड से पहले मल्टीलेटर बैरिकेड लगवा चुकी है. इतना ही नहीं किसान किसी भी तरह से अपनी जगह से दिल्ली के अंदर दाखिल न हो जाएं, इस वजह से बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी से भरे हुए बड़े-बड़े डंपर रखवाए गए हैं.