Farmers Protest: पंजाब की खनौरी सीमा पर पिछले दस महीनों से डेरा डाले बैठे किसानों का एक 'जत्था' आज दिल्ली कूच करने वाला है. खनौरी सीमा पर अनशन पर बैठे किसानों ने हर घर से एक व्यक्ति के पहुंचने का आह्वान किया है. किसानों के कूच को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. किसानों क रोकने के लिए प्रशासन ने 7 लेयर बैरिकेडिंग लगा दी है.