किसान नेता मंजीत सिंह राय ने 26 जनवरी को बुलाई गई ट्रैक्टर रैली के बारे में कहा, 'रैली की पूरी तैयारियां हैं. हमारे लाखों ट्रैक्टर आ रहे हैं. NH-1 पूरा भरा हुआ है. जाम लगा हुआ है. हमारा जो अंदाजा था, उससे कहीं ऊपर चला जाएगा. हमने एक टीम बनाई है, उसके वॉलंटियर पूरी रैली को देखेंगे. हम लोग सबको समझा रहे हैं कि शांति-अनुशासन से जाना है और वैसे ही वापस आना है.'