किसान नेता मंजीत सिंह राय ने नए कृषि कानूनों पर कहा, 'सरकार ने संवैधानिक तौर पर गलत किया है, तो सरकार इसे संवैधानिक तौर पर ठीक करे. संशोधन या ऐसे किसी प्रस्ताव की बात ही नहीं है. सीधी सी बात है कि इन्हें रद्द करें.' किसान नेता राजिंदर सिंह ने कहा, 'तीनों कानून चकनाचूर, इससे कम नहीं मंजूर, ये हमारा नारा है.' ट्रैक्टर रैली पर उन्होंने कहा कि पुलिस को इस तरह से बाधा नहीं डालनी चाहिए.