किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आज 11वें दौर की बातचीत शुरू हो चुकी है. किसान नेता बालकरण सिंह बरार ने मीटिंग में जाने से पहले कहा, 'सरकार अपने वादे पूरे कभी नहीं करती है इसलिए हमें सरकार पर कोई भरोसा नहीं है. यही वजह है कि हम कानून रद्द करने की अपनी मांग पर कायम हैं.' किसान नेता बलदेव सिंह ने किसान नेताओं को NIA द्वारा नोटिस भेजे जाने पर कहा, '20 तारीख को जो मीटिंग हुई थी, उसमें सरकार ने भरोसा दिलाया था कि आगे से कोई नोटिस नहीं आएगा.' लखबीर सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को हमारा ट्रैक्टर मार्च जारी रहेगा.