नये कृषि कानूनों को निलंबित रखने के सरकार के प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने के लिए यहां सिंघू बॉर्डर पर किसान संगठनों और पुलिस के बीच बैठक चल रही है. इस बैठक में तय होगा कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली किस तरह से निकाली जानी है. दरअसल, सरकार ने एक दिन पहले किसान नेताओं से कहा था कि कृषि कानूनों को 18 महीने के लिए निलंबित रखने के उसके प्रस्ताव पर सहमत होने की स्थिति में वे शनिवार तक जवाब दें.