किसान नेता डॉ दर्शन पाल ने NDTV से कहा, “किसान आंदोलन के आठ महीने पूरे होने जा रहे हैं. इस आंदोलन के डिफ्रेंट फॉर्म्स (different forms) हमने लिए हैं. दिल्ली आकर बॉडर्स पर बैठे हैं. इसके साथ ही साथ हमने कई कार्यक्रम किए हैं, जिसमें हमने ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है. चक्का जाम किया है. ‘रेल रोको’ हमने किया है. अभी संसद का मानसून सत्र चल रहा है. इस मानसून सत्र में हमने एनडीए और विपक्षी दलों के सांसदों को पत्र लिखा है. हमने पत्र में कहा है कि, “आप संसद में हम किसानों की आवाज इस तरह से उठाइए कि जो सत्तारूढ़ दल है वो इन कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर हो जाए.”