किसान आंदोलन का आज 50वां दिन है. नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर पंजाब समेत कई राज्यों के किसान जबरदस्त ठंड में भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. आज भी दिल्ली में काफी ठंड है. राजधानी कोहरे की चादर से ढकी हुई है. विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर है. न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बुजुर्ग किसान, महिलाएं और बच्चे भी आंदोलन का हिस्सा हैं. अलाव जलाकर किसान ठंड का सामना कर रहे हैं.