गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई झड़प

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नेशनल हाईवे 9 पर झड़प हुई. बीजेपी ने नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीक का काफिला यहां से गुजरा तो बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता ढोल लेकर उनके स्वागत के लिए खड़े थे. पास में ही किसानों की मंच है और उनके ठहरने के लिए तंबू लगे हैं. जब बीजेपी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे तभी किसानों ने काले झंडे दिखाए. उसके बाद आपस में तनातनी हुई. बीजेपी का आरोप है कि उसके 20 कार्यकर्ता घायल हुए हैं और कई गाड़ियों को तोड़ा गया है.

संबंधित वीडियो