दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों के आंदोलन का आज 21वां दिन है. दिल्ली में पारा भी लगातार गिरता जा रहा है. आज सुबह से दिल्ली में धूप का नामोनिशान नहीं है. सुबह दर्ज किया तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारी किसानों के सामने ठंड भी किसी चुनौती से कम नहीं है. सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने कई जगहों पर अलाव जलाए हैं.