दिल्ली में किसान आंदोलन का आज 21वां दिन है. सिंघू, टिकरी और दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर डटे हुए हैं. दिल्ली में ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पारे में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. बुजुर्ग किसान भी आंदोलन का हिस्सा हैं. वह कहते हैं कि ठंड के बावजूद उनके हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. वह कृषि कानून रद्द करवाकर ही वापस जाएंगे.