पंजाब और हरियाणा से हजारों की तादाद ट्रैक्टर के साथ दिल्ली जा रहे हैं. जिससे एनएच 44 पर लंबा जाम (NH44 Traffic Jam) लग गया है. पानीपत टोल प्लाजा के पास 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. दिल्ली आने वाली सड़क की ओर यह जाम लगा है. कुरुक्षेत्र, करनाल की ओर भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जाम में तमाम यात्री फंसे हुए हैं. इनमें कारें, बसें और अन्य यात्री वाहन शामिल हैं.किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली में शामिल होने दिल्ली आ रहे हैं.