राजस्थान में किसान क़र्ज़ माफ़ी के शिविर शुरू हो चुके हैं. शुरुआती दौर में सोलह लाख किसानो का ऋण माफ़ करने की योजना है.ये सब वो किसान होंगे जिन्होंने सहकारी समितियों से ऋण लिया है कृषि के लिए पिछले वसुंधरा सर्कार ने भी 27 लाख किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया था. लेकिन सिर्फ 50 ,000 तक का ऋण गेहलोत सरकार ने इसे आगे बढ़ते हुए 2 लाख तक की क़र्ज़ माफ़ी की घोषणा की है. देखें ये खास रिपोर्ट