तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चार माह पहले शुरू हुआ था, और अब किसानों के लिए होली का त्योहार भी सड़कों पर ही बीतने का आसार दिख रहे हैं. इसी बीच, NDTV की कवरेज की वजह से किसानों और खेतिहर लोगों के बीच NDTV की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि तमाम तरह की पिचकारियों के साथ-साथ छोटे-छोटे गांवों में 'NDTV पिचकारियां' बिकने लगी हैं.