किसान आंदोलन में अब किसानों के अलावा पंजाब और हरियाणा (Haryana) के आढ़ती (Agents) भी बड़े पैमाने पर शामिल हो रहे हैं. बिचौलिया कहने से नाराज आढ़ती क्यों किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं और किसानों के लिए आढ़ती कैसे जुड़े हैं? NDTV ने यह जानने की कोशिश की. पंजाब (Punjab) के गिदरबाह से टिकरी बार्डर पहुंचे आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दीपक गर्ग के साथ पांच बसों में सैकड़ों आढ़ती आए हैं. अब वे एक हफ्ते तक दिल्ली के इस धरना स्थल पर बैठेंगे. आढ़ती और किसानों का संबंध इसी से आप लगा सकते हैं कि पंजाब के 78 हजार आढ़ती से करीब दो करोड़ किसान जुड़े हैं.