किसान मजदूर संगठन के नेता शिव कुमार कक्का (Shiv kumar Kakka) ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों में फूट डालने की कोशिश कर रही है. सरकार किसानों को आंदोलन (Farmers Protest) में आने से रोक रही है. किसान नेता दिल्ली से निकट चार बॉर्डर पर अनशन करेंगे. देश भर में जिलाधिकारी कार्यालयों पर भी किसान धरना देंगे. कक्का ने कहा कि भारत पर MSP खत्म करने का WTO और अमेरिका जैसे देशों का दबाव है. किसान संशोधन को तैयार नहीं है.