इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके सुनील कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अपने चार बीघा खेत में तीन साल पहले सेब उगाना शुरू किया था. शुरू में किसी ने भी उन पर भरोसा नहीं किया था. कुछ लोगों ने तो उनका मजाक भी उड़ाया, क्योंकि सेब के लिए 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान की जरूरत होती है जबकि गाजीपुर में गर्मियों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है.