कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पोंगल के मौके पर तमिलनाडु का दौरा किया. इस दौरान मदुरै पहुंचे राहुल गांधी ने पारंपरिक खेल आयोजन ‘जल्लीकट्टू' (Jallikattu) में हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनके इस दौरे का मकसद उन लोगों को संदेश देना है, जो सोचते हैं कि वे तमिल लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह खेल तमिल संस्कृति का जीवंत स्वरूप है. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "मैं यहां उन लोगों को संदेश देने आया हूं जो सोचते हैं कि वे तमिल लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर सकते हैं और तमिल भाषा एवं तमिल संस्कृति को अलग-थलग रख सकते हैं." राहुल गांधी ने कहा, "मुझे तमिलनाडु के लोगों से बहुत सारा प्यार और स्नेह मिला है. यह मेरा कर्तव्य है कि मैं तमिल लोगों के साथ खड़ा रहूं और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा का सम्मान करूं."