कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को मार्च निकाला. हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत तीन नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले और दो करोड़ हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन पत्र उन्हें सौंपा. राहुल गांधी ने कहा कि किसान और मजदूर अपनी मांगे माने जाने तक घर नहीं जाएंगे. उन्होंने संयुक्त सत्र बुलाकर कृषि कानून वापस लेने की मांग सरकार से की. वहीं बीजेपीने कहा कि 2019 के घोषणापत्र में राहुल गांधी ने कहा था कि मंडी समिति खत्म करेंगे. कांट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा और आवश्यक वस्तु अधिनियम खत्म करके नया बनाया जाएगा. कांग्रेस पहले झूठ बोल रही थी या अब, उसे जनता को बताना चाहिए.
Advertisement
Advertisement