वीडियो : 1850 रुपये के लिए दुकानदार पर जानलेवा हमला, पसली तोड़ी

  • 1:17
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2021
हरियाणा के फरीदाबाद में गुंडागर्दी की तस्‍वीरें CCTV में कैद हुई हैं. यहां केवल 1850 रुपए के लिए एक दुकानदार की दिनदहाड़े मार-मारकर पसली तोड़ दी गई. जानकारी के अनुसार, घटना कल की है, इन्वर्टर में काम करवाने के बाद आरोपी युवक, दुकानदार को रुपये नहीं दे रहा था. जब दुकानदार ने अपने काम के 1850 रुपए मांगे तो आरोपी दिनेश भड़ाना ने उसे बुरी तरह से पीटा. दुकान गंभीर रूप से घायल है.
(Disclaimer: Content in this video could be disturbing for viewers.)