हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने मौके से 12 बैग आरडीएक्स, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एक एके-56 राइफल जब्त की है. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.