Faridabad में 2 Bankers मौत के बाद अभी तक नहीं जागा फरीदाबाद नगर निगम, किसी की जिम्मेदारी तय नहीं

  • 21:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2024

 

Faridabad Underpass Accident: दफ्तर से घर जाते वक्त शायद ही ये ख्याल किसी को आता होगा कि बारिश के पानी में इस तरह फंस जाएंगें कि वो कभी अपने घर नहीं पहुंच पाएंगें....फरीदाबाद में दो लोगों के साथ ऐसा ही हुआ. दो बैंकरों की जान सिर्फ इसलिए चली गयी क्योंकि वो अंडरपास के नीचे जमे बारिश के पानी में डूब गए. उनकी कार अंडरपास में डूब गयी थी....आज तीसरा दिन है लेकिन इस लापरवाही पर आगे आकर बोलना वाला कोई नहीं है. जिस नगर निगम की जिम्मेदारी है, उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया

संबंधित वीडियो