फरीदाबाद में एक खौफनाक हादसे ने सबको दहला दिया। देर रात AC धमाके से फटा और आग लग गई। धुआं पूरे घर में भर गया, जिसमें सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और मासूम बेटी सुजान की दम घुटने से मौत हो गई। यहां तक कि उनका पालतू कुत्ता भी नहीं बच पाया। ये हादसा सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि हम सबके लिए चेतावनी है। आखिर AC क्यों फटते हैं? और कैसे हम कुछ आसान सावधानियों से अपनी और अपने अपनों की जान बचा सकते हैं? इस वीडियो में जानिए पूरा सच और ज़रूरी टिप्स।