इन दिनों हरियाणा के पटौदी में रह रहे उन परिवारों में खौफ का माहौल है जो पीढ़ी दर पीढ़ी पशुओं से जुड़ा कारोबार करते आए हैं. राजधानी दिल्ली में 3 पशु कारोबारियों की पिटाई कर दी गई. ये लोग पटौदी के रहने वाले थे. दो FIR दर्ज की गई हैं, जिन लोगों की पिटाई हुई उन पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया और PFA के वो सदस्य जिन पर इन लोगों पर हमला करने का आरोप था उन्हें पहले गिरफ़्तार किया गया, लेकिन बाद में ज़मानत देकर छोड़ दिया गया.