Fake Airbag Gang Exposed: नकली एयरबैग बना रही Delhi की ये गैंग, पुलिस ने किया भंडाफोड़

  • 3:45
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2024
Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक खुलासा किया है. राजधानी में एक ऐसी गैंग सक्रिय है जो गाड़ियों के नकली एयरबैग (Fake Airbags) बना रही है. माता सुंदरी रोड पर दिल्ली पुलिस ने 16 अप्रैल को रेड कर इस गैंग का पकड़ा और उनके काले कारनामे का भंडाफोड़ किया. एक वर्कशॉप (Airbag Workshop) में ये गैंग नकली एयरबैग बना रही थी औऱ लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही थी.

संबंधित वीडियो