राहुल गांधी के आरोपों पर फेसबुक ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि उनकी पॉलिसी कोई पार्टी नहीं देखती है. कंपनी की ओर से कहा गया, 'कंपनी अपनी पॉलिसी बिना किसी पार्टी या राजनीति देखे लागू करती है. हम हेट स्पीच और हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर रोक लगाते हैं और हम अपनी नीतियां बिना किसी की पार्टी या फिर राजनीतिक संबंध या पोजिशन देखते हुए लागू करते हैं. हमें पता है कि हमें अभी बहुत कुछ करना है लेकिन हम इन नीतियों के लागू करने और अपने प्रयासों के नियमित आकलन को लेकर प्रतिबद्ध हैं ताकि निष्पक्षता और सटीकता बनी रहे.'