किसी भी देश या समाज में शांति व्यवस्था तभी बनी रह सकती है और लोग चैन से रह सकते हैं, बिना डरे अपना काम कर सकते हैं जबइ अपराधियों पर पूरी तरह लगाम लगी रहे... लेकिन अगर अपराधी बेलगाम होने लगें तो ये साफ़ हो जाता है कि क़ानून-व्यवस्था पर सरकार की पकड़ कमज़ोर पड़ गई है या पड़ रही है... देश के कई राज्यों में सरकारों पर अक्सर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम हो रही है... लेकिन यही आरोप अगर देश की राजधानी दिल्ली में भी लगने लगे तो बात और गंभीर हो जाती है...