अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) पर आतंकी हमले की साजिश में गुजरात एटीएस, एसटीएफ और आईबी ने हरियाणा से संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर सुरक्षा एजेंसियों ने दो ग्रेनेड बरामद किए हैं, जो खंडकर में छिपाए गए थे. इधर, बेटे की गिरफ्तारी की खबर से मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां ने बेटे अब्दुल को फंसाए जाने की बात कही है. वहीं अब्दुल रहमान के पिता ने कहा कि सही से जांच होनी चाहिए और अगर वो गुनाहगार है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. लेकिन अगर उसे फंसाया गया है तो इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और हमारे बेटे को वापस हमारे पास भेजा जाए.