Diwali Fire Crackers: दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एक संयुक्त छापेमारी में करीब 3.5 लाख किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं, जिनकी क़ीमत लगभग ₹6.25 करोड़ बताई जा रही है।पुलिस ने इन पटाखों को ज़ब्त कर दो गोदाम सील कर दिए हैं और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। दिवाली से पहले प्रशासन ने यह सख़्ती पर्यावरण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की है।