[Dolby के साथ पार्टनरशिप में] Dolby Atmos के साथ आप अपनी टीवी पर एक्सपीरिएन्स कर सकते हैं ऐसा बहुआयामी साउंड, जिसमें आपको मिले इतना क्लियर और डीप साउंड, जैसा आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. Dolby Atmos से आप साउंड की ऐसी डिटेल्स भी कैच कर सकते हैं, जो आप नॉर्मल मोड में नहीं सुन पाते हैं. Dolby Atmos से आप महसूस करते हैं, मानो - आप दमदार ऑडियो से चारों ओर से घिरे हुए हों, ऐसा ऑडियो एक्सपीरिएन्स आपको किसी और ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ नहीं मिलेगा. तो यह ज़रूर देख लें कि आपके टीवी में Dolby Atmos का सपोर्ट हो. आजकल बहुत सारे टीवी एक संपूर्ण एक्सपीरिएन्स के लिए पहले से ही Dolby Atmos और Dolby Vision के साथ आते हैं, लेकिन अगर साथ में कुछ एक्स्ट्रा हार्डवेयर जैसे - साउंडबार की मदद ली जाए, तो ओवरऑल एक्सपीरिएन्स और बेहतर हो जाता है. इसके अलावा आप अपने टीवी की ऑडियो सेटिंग्स में जाकर अलग-अलग ऑडियो मोड को ट्राई करके देख सकते हैं कि टीवी के शोरगुल और कॉन्टेंट साउंड में आपको कैसे परफेक्ट बैलेंस मिल सकता है. कुछ और हैक्स जानने के लिए देखिए यह वीडियो.