इंडिया 8 बजे: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार सुबह 10 बजे

  • 14:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2017
रविवार सुबह 10 बजे केन्दिय मंत्रिमंडल में फेरबदल होने जा रहा है.5 मंत्रियो ने पहले ही इस्तीफा दे दिया. कुछ और के भी आने तय है. एनडीए के सत्ता में आने के बाद से ये तीसरा फेरबदल होगा.10 मंत्रालयों में नए चेहरों के कयास लग रहे है. मंत्रियों के कामकाज, कुछ राज्यो के विधानसभा चुनावों और 2019 को देखते हुए ये फेरबदल किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो