Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं.लक्ष्मण गंज में स्थित एक प्राचीन बावड़ी के रहस्यों को उजागर करने के लिए राज्य पुरातत्व विभाग की टीम ने खुदाई शुरू की है.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने बुधवार को चंदौसी क्षेत्र में स्थित पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी का निरीक्षण किया. डीएम-एसपी के साथ टीम के लोगों ने बावड़ी के अंदर जाकर, दीवारों को छूकर पूरा निरीक्षण किया. टीम ने तोता-मैना की कब्र भी देखी. #Sambhal #SambhalNews #ChandausiBawadi #SambhalBaoli #NDTVLeadStory