नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कल UGC-NET की परीक्षा रद्द करने का एलान किया। 18 जून को ये परीक्षा आयोजित की गई थी और कल परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के National Cyber Crime Threat Analytics Unit से इनपुट्स मिले थे. केंद्र ने इसकी जांच CBI को सौंपी है. अब नए सिरे से परीक्षा होगी, नया एग्जाम शेड्यूल अलग से शेयर किया जाएगा. बता दें 18 जून को हुई NET की इस परीक्षा में 9 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे. 317 शहरों के 1205 केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसे अब रद्द कर दिया गया है.