दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. एनडीटीवी से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि परीक्षा और शिक्षा तभी हो पाएंगे तब जब हमारे बच्चे होंगे. इसे लेकर सिसोदिया ने सोमवार को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया, जहां उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बदइंतजामी की वजह से युवाओं के लिए बनाए गए सभी टीकाकरण केंद्र बंद हो चुके हैं.