चुनावों से पहले EVM भी सियासी चर्चाओं में शुमार हो जाती है. इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले EVM में करंट की बात तेज हो गई है. इस विषय पर चुनाव आयोग के पूर्व कानूनी सलाहकार एस के मेंदीरत्ता ने एनडीटीवी से खास बात करते हुए कहा कि EVM मशीन में सिर्फ 9 वॉट की बैटरी होती है, इसका इस्तेमाल करने से करंट लगने का कोई मतलब ही नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बिजली से नहीं बल्कि बैटरी के पावर से चलती है. मेंदीरत्ता के अनुसार आज तक EVM से करंट लगने की कोई शिकायत नहीं आई है.