लगातार छठी बार गुजरात में बनी बीजेपी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अभी तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है. पिछली बार वित्त, शहरी विकास, उद्योग और राजस्व जैसे दमदार मंत्रालयों चलाने वाले नितिन पटेल को इस बार कम अहमियत वाले स्वास्थय और शिक्षा जैसे मंत्रालय मिले हैं. खबर है कि शपथ ग्रहण के बाद विभागों के बंटवारे पर नितिन पटेल की नाराज़गी के चलते ही रूपाणी कैबिनेट की पहली बैठक 4 घंटों की देरी से शुरू हुई.