पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों समेत इस साल राजधानी दिल्ली में भी भयानक ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के कारण मौसम विभाग ने शनिवार को 'रेड अलर्ट' जारी किया था. मौसम विभाग का यह अलर्ट शनिवार और रविवार के लिए जारी किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह लोधी रोड का तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इस कारण शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और इससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है.