Uttar Pradesh में Ambulance भी सेफ नहीं! महिला से छेड़छाड़, बीमार पति को Oxygen निकालकर बाहर फेंका

  • 3:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

 

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला का आरोप है कि उसके साथ एंबुलेंस में छेड़खानी की गई...इतना ही नहीं एंबुलेंस कर्मियों ने उसके बीमार पति की ऑक्सीजन हटाकर उसे बाहर फेंक दिया.जिसकी वजह से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई..ये घटना 30 अगस्त की रात की है. पीड़ित महिला के मुताबिक उनके पति की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी... पति को लेकर वह मेडिकल कॉलेज गई. कुछ दूर चलने के बाद ही एंबुलेंस चालक ने उन पर आगे की सीट पर बैठने का दबाव बनाया. इसके बाद ड्राइवर और उसके साथी ने छेड़खानी शुरू की...विरोध करने पर उनके पति को ऑक्सीजन निकालकर एक सुनसान जगह पर फेंक दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि बस्ती में मौजूद पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस कर्मियों को पकड़ने की कोई कोशिश भी नहीं की.

संबंधित वीडियो